ब्रेथ ईजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रामनगर ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कर मनाया स्थापना दिवस

ब्रेथ ईजी के बढ़ते कदम

सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।ब्रेथ ईजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रामनगर ने 25 नवम्बर 2022 को एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर अपनी स्थापना दिवस मनायी , जहाँ एक ही छत के नीचे कम्पलीट हेल्थ केयर की सुविधा मरीजों को नि:शुल्क प्रदान की गयी I इस शिविर में 375 लोगो का नि:शुल्क परामर्श, नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं गरीब मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण के साथ-साथ ब्रेथ ईजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एस.के पाठक (वरिष्ठ चेस्ट, टी.बी एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ) द्वारा कम्बल भी वितरण किया गया I

इस स्वास्थ्य शिविर में चेस्ट रोग विशेषज्ञ, सर्जन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, एवं फिजिशियन भी उपलब्ध थे I

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर के ब्रेथ ईजी डायरेक्टर डॉ.एस.के पाठक तथा ब्रेथ ईज़ी की निदेशिका श्री मति सुनीता पाठक ने संयुक्त रूप से किया I
हॉस्पिटल के चिकत्सक डा.साक्षी पाठक ने बताया “ब्रेथ ईजी का यह प्रयास उन मरीजों के लिए यह विशेष रूप से सुविधापूर्ण हैं, जिन्हें विश्वस्तरीय चिकित्सा के लिए अपने गाँव या कस्बे से बाहर जाना पड़ता था I डॉ. एस.के पाठक के नेतृत्त्व में हुए इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के लिए मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूँ, क्योकिं इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के वजह से रामनगर व आस-पास क्षेत्र के लोग भी अपना स्वास्थ्य जांच नि:शुल्क करवा पाए हैं I ”

डॉ. पाठक ने आगे बताया कि –“ब्रेथ ईजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी प्रवास के दौरान मिली थी, जिसमे प्रधानमत्री जी ने स्वयं अपने विज़न स्वस्थ्य भारत का मूल/ जड़ गावं व कस्बों को लेकर डॉ. पाठक से जिक्र किया था I डॉ. पाठक ने आगे बताया कि –“ रामनगर में एक ही छत के नीचे कम्पलीट हेल्थ केयर की सुविधा दी गयी हैं, जहाँ मेडिसिन, चेस्ट, सर्जरी, ह्रदय रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग व अन्य रोगों का विश्वस्तरीय पद्दति द्वारा ईलाज हो रहा हैं I”

ब्रेथ ईज़ी की निदेशिका सुनीता पाठक ने बताया कि – “ब्रेथ ईजी, विगत २० वर्षो में स्वास्थ सम्बंधित रोगों के बचाव व उपचार के लिए पूर्वांचल में एक स्तभ बिंदु बन गया है, जहा पर गंभीर स्वास के मरीज, एलर्जी व टी.बी. के मरीज का इलाज कम समय व कम खर्च में संभव हो जाता है I ब्रेथ ईजी द्वारा समय-समय पर विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन एवं स्वास्थ जागरूकता रैली किया जाता रहा है I

इस चिकित्सा शिविर में मरीजों का थर्मल स्कैनिंग, कंप्यूटर मशीन द्वारा फेफड़े की जाँच, रक्त में ऑक्सीजन मात्रा की जाँच, ब्लड शुगर/ ब्लड प्रेशर की जाँच, चेस्ट एक्सरे आदि की जाँच की गयी I चिकित्सा शिविर में आए सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा फ़ूड पैकेट और गरीब मरीजों को ठंड से बचने के लिए कंबल भी मरीजों में वितरित किए गए ।

चिकित्सा शिविर में डा स्वप्निल पाठक डा धीरेंद्र सिंह , डा सौरभ ,डा जावेद एवं ,ब्रेथ ईज़ी फाउंडेशन की पूरी टीम ने स्वास्थ शिविर में आये हुए मरीजो के स्वास्थ चेकप में सहयोग प्रदान किया जिसमे सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विनी पाठक, अशोक सिंह, संजय, रतन आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया ।

Translate »