उत्पादन निगम के सभी परियोजनाओं के विद्युत कर्मी नियमानुसार कार्य आंदोलन का पालन करते हुए 5 बजे कार्यस्थल छोड़कर गेट से बाहर निकले
ऊर्जा शीर्ष प्रबंधन के हठ धर्मी एवम अन्यायपूर्ण रवैए के कारण आंदोलन जारी
मंगलवार से करेंगे पूर्ण कार्य बहिष्कार
सोनभद्र।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले प्रांतीय आह्वान पर समस्त विद्युत कर्मी प्रदेशव्यापी वर्क टू रूल तथा कार्य बहिष्कार के तहत क्रमिक आंदोलन कर लंबित मांगों के निस्तारण के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।अनपरा तापीय परियोजना के विद्युत कार्मिकों ने शुक्रवार को भी एकजुटता दिखाते हुए नियमानुसार कार्य आंदोलन के तहत शाम पांच बजे के बाद अपना कार्यस्थल छोड़कर परियोजना के मुख्य द्वार पर भारी संख्या में एकत्रित होकर विरोध सभा का आयोजन किया।इस दौरान उन्होंने शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के मनमाने एवं असंवेदनशील रवैये के विरोध में प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की तथा अपनी न्यायोचित मांगों के निस्तारण हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील भी किया।
संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए मांगों पर शीर्ष प्रबंधन एवं शासन द्वारा की जा रही अनदेखी को लेकर रोष प्रकट किया। आंदोलनरत कर्मियों ने मांग किया कि सभी बिजली कर्मियों एवं अभियंताओं को पूर्व की भांति निर्धारित वर्षों पर पदोन्नत पद के समयबद्ध वेतनमान प्रदान किए जाएं।
विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति अनपरा शाखा के संयोजक रोहित राय ने कहा कि सभी बिजली कर्मियों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाए।
जेई संगठन के अध्यक्ष सचिन राज ने कहा कि सभी श्रेणी के बिजली कर्मियों अवर अभियंताओं एवं अभियंताओं की वेतन विसंगतियां दूर की जाए।सहायक सचिव इं० रविकांत ने बताया कि ऊर्जा शीर्ष प्रबंधन के असंवेदनशील रवैये के कारण नियमानुसार कार्य आंदोलन जारी है, बेहतर विद्युत व्यवस्था हेतु प्रबंधन और सरकार को समय रहते विद्युत कर्मियों की न्यायोचित मांगों को संज्ञान में लेना चाहिए।सभा की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय उपाध्यक्ष इं० अदालत वर्मा ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के 15 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद करने के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील की और कहा कि यदि समय रहते निराकरण हुआ तो 28 नवंबर को मशाल जुलूस निकाला जाएगा और 29 नवंबर से सभी कर्मचारी व अभियंता अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले जायेंगे।
विरोध सभा का संचालन सह संयोजक इं० सत्यम यादव ने किया। विरोध सभा में मुख्य रूप से इं० मधुराज सिंह, इं० अनूप वर्मा, इं अभिषेक बरनवाल, ज्ञानेंद्र पटेल,विवेक सिंह, अभिषेक सिंह, श्रीकांत, कालिका प्रजापति, राजकुमार सिंह, सुमन झा,शैलेंद्र सिंह,दिनेश शंकर द्विवेदी, बिंदु शर्मा, धर्मेंद्र सिंह यादव,जयंत तिवारी सहित सैकड़ों विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।