ग्रीन सोन, क्लीन सोन की परि संकल्पना को लेकर आयोजित किया दौड़ प्रतियोगिता
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। ग्रीन सोन ,क्लीन सोन व हिट इंडिया फिट इंडिया की परि- संकल्पना को लेकर निःशुल्क दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौड़ प्रतियोगिता में सैकड़ो बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। उपरोक्त परि संकल्पना को सफल बनाने और समाज मे एक संदेश देने के लिए लोगों ने दौड़ लगायी। इसके पूर्व सर्वप्रथम शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर दीप जलाकर प्रवेश जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ने कार्यक्रम का
शुभारंभ किया। ततपश्चात राबर्ट्सगंज के उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस दौरान धावकों पर जगह- जगह पर पुष्पवर्षा कर लोगों ने उनको प्रोत्साहित भी किया। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम को लेकर नगर के लोगो मे काफी उत्साह देखा गया। बालको में बाबूलाल यादव ने प्रथम ,सुदर्शन यादव ने द्वितीय व अनुज यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही बालिकाओं में नंदनी ने प्रथम , खुश्बू ने द्वितीय व वंदना ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रही। संस्था की तरफ से सभी प्रतिभागी बालिकाओ को सम्मानित किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता डा गोपाल सिंह ने किया ! इस मौके पर लायन्स क्लब के अध्यक्ष अजीत जायसवाल , संदीप चंदेल, देवेंद्र पटेल, राजेश द्विवेदी , विजय शंकर चतुर्वेदी ,कृष्ण मुरारी गुप्ता, पुष्पा सिंह ,शीतल दहलान, साधना सारंग, वर्षा वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बलराम कृष्ण यादव, मनोज , सीबी पांडेय, संजय , देवानंद पाठक, राजा राम दुबे, पुण्डरीक पांडेय, राकेश चौधरी, रवि प्रकाश मौर्य, वकील खान ,देवेंद्र गंगवार, बृजेश श्रीवास्तव की भूमिका अहम रही । अंत मे शहीदे आजम भगत सिंह जन चेतना संस्थान के अध्यक्ष क्रांति सिंह व संयोजक अभिषेक मिश्रा ने संयुक्त रूप से सभी का हृदय से आभार प्रकट किया ।