लैंको द्वारा 130 कम्प्यूटर प्रािक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्र
अनपरा।लैंको अनपरा पावर के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क कम्प्यूटर साक्षरता कार्यक्रम के तहत आज 130 प्रािक्षुओं को प्रमाण पत्र सौंपे गये। कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि लैंको के एस0के0 द्विवेदी, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक-मा0सं0 ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान दौर में कम्प्यूटर शिक्षा आवयक है। लैंको का प्रयास है कि अधिक से अधिक निकटवर्ती क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें।
श्री द्विवेदी ने बताया की आसपास के स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा नहीं होने के कारण यहां के छात्र कम्प्यूटर शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए लैंको ने सी0एस0आर0 के तहत विगत वर्ष से निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत विभिन्न स्कूलों से मेरिट के आधार पर कुल 130 छात्रों का चयन कर उन्हें 10 सप्ताह दिनों का प्रशिक्षण आइसेकी सेन्टर पर दिया गया। इस दौरान छात्रों ने काफी उत्साह पूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया तथा सारे छात्र आइसेकी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल रहे। प्रशिक्षण एवं सर्टीफिकेट पाकर छात्र काफी खुश थे। इस कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन आइसेकी के संचालक संजीव श्रीवास्तव ने किया।