सर्वेश कुमार/ संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। स्थानीय झारखंड बॉर्डर से सटे थाना क्षेत्र के इलाके में चोरी, अपराध पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक डा.यशवीर सिंह के द्वारा दिए गए सख्त निर्देशन मे सोनभद्र में वाहन चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण वह उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज ठाकुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने आज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडीह ग्रामपंचायत के कोन मोड़ तिराहे के पास से एक मोटरसाइकिल व दो चोर को

धर दबोचा।पकड़े गए अभियुक्तो के विरुद्ध धारा 411 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।थाने पर प्रेस वार्ता के दौरान उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके में अपराध रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी बीच रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोन
मोड़ तिराहे के पास से मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो लड़के एक मोटरसाइकिल को ओने पौने दाम में बेचने के लिए इथर-उधर घूम रहे हैं । मौके पर पहुंचकर उक्त दोनों युवको व मोटरसाइकिल को धर दबोचा गया। पकड़े गए अभियुक्तो ने अपना नाम दिवाकर कुमार उर्फ सुनील लगभग 28 वर्ष पुत्र अशोक प्रसाद व शैलेंद्र कुमार साव उर्फ अविनाश उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र रामजन्म प्रसाद निवासी ग्राम डंडई जिला गढ़वा झारखंड बताया।पकड़े गए चोरो ने बताया कि पहली बार बाइक चोरी करके राज्य उत्तर प्रदेश में लाकर बेचने का प्रयास कर ही रहे थे कि पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। वही उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बाइक चोरों का धारा 411 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय को भेज दिया जा रहा है तथा बाइक को थाने में जप्त कर लिया गया है।इस दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल अजीत राय व सौरभ राय थाना विण्ढमगंज शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal