शिकायत मिलने पर सेक्रेटरी का वेतन रोकने का दिया निर्देश
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने राबर्ट्सगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बसौली में सोमवार को आयोजित ग्राम समाधान दिवस का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान गांव के लोगों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनी। मौके पर उपस्थित आशा, एएनएम से महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्र्राप्त की और गर्भवती व शिशुओं को लगने वाले टीके आदि के रजिस्टर का निरीक्षण किया । गांव के नागरिकों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा, जिसमें से ज्यादा मामला वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन सम्बन्धी मामला प्रकाश में आया। उक्त प्रकरणों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्राम सचिव से स्थिति का जायजा लिया तो
यह तथ्य सामने आया कि गांव में विधवा, वृद्धा, आवास हेतु पात्र लाभार्थी होते हुए भी उनका पात्रता सूची में नाम शामिल नहीं किया गया है। जिस पर ग्राम पंचायत अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त कर, कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार से आवास व शौचालय के कार्य का सत्यापन ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा नहीं किए जाने पर ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की, तो ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत अधिकारी गांव में बहुत कम आते हैं। इतना ही नहीं ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी इनके द्वारा नहीं किया जाता है। जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए नाराजगी व्यक्त की और ग्राम पंचायत अधिकारी के वेतन भुगतान के रोक के साथ ही स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। इस दौरान उन्होंने परिसर में स्थापित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र के साफ-सफाई की व्यवस्था , बच्चों के खेल-कूद की सामग्री पर्याप्त मात्रा में नहीं पायी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के खेल-कूद के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें । जिलाधिकारी ने बसौली गांव में ग्रामीणों द्वारा अधिक समस्याओं के निराकरण हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किये कि वह गांव का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें। इस दौरान किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के क्रम में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल को आवश्यक कार्यवाही कर, दिलाने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, डीएम स्टेनो राम आधार, डीपीसी अनिल केसरी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित नागरिकगण उपस्थित रहें।