कलेक्ट्रेट सभागार में जन्म मृत्यु पंजीकरण की हुई समीक्षा बैठक

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। अपर जिलाधिकारी व जिला जनगणना अधिकारी सहदेव मिश्रा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन्म मृत्यु पंजीकरण की अर्धवार्षिक समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना के सम्बन्ध में बैठक की। इस दौरान अब तक जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाये जाने की स्थिति की जानकारी स्वास्थ्य विभाग व सम्बन्धित अधिकारी से ली और निर्देशित करते हुए कहा कि जन्म मृत्यु सम्बन्धी डाटा एकत्रीकरण के लिए आशा व आंगनबाड़ी से सहयोग लिया जाये । आगे कहां नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्रामीणों की

सूची तैयार करते हुए डाटा एकत्रीकरण के कार्य में तेजी लाया जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंजीकरण इकाईयों की रेण्डम चेंकिंग टीम गठित कराकर कर ली जाये। कहा कि सभी सेक्रेटरी इस कार्य में अपने-अपने ग्राम पंचायतों में जन्में बच्चों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य विभाग को भी अवगत करा दें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के समस्त प्राईवेट अस्पतालों में जन्में बच्चों की सूचना नगर पालिका व सम्बन्धित नगर पंचायतों को उपलब्ध करा दें। इस कार्य के लिए प्राइवेट अस्पतालों में पत्र के माध्यम तत्काल सूचना देने के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया, ताकि अस्पतालों में जन्में शिशुओं की भी डाटा एकत्रीकरण किया जा सके। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, एसीएमओ, अधिशासी अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Translate »