ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र में मेदनीखाड के भुइंया बस्ती और धुमा के हरिजन बस्ती में दो माह से ट्रांसफार्मर खराब है। कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है, जिससे ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण खराब ट्रांसफार्मर समय से बदले जाने के दावे विंढमगंज क्षेत्र में खोखले साबित हो रहे हैं। सौभाग्य योजना के तहत ट्रांसफार्मर पिछले दो माह से दोनों बस्ती की ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के लिए विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं बदला
जा सका है। भुइंया बस्ती निवासी संजय भुइंया का कहना है कि हम सभी आदिवासी है हम सब से भेदभाव होता है ,गरीब जान कर कोई नही सुनता ट्रांसफार्मर बदलने के लिए लाइनमैन को कई बार कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। यहाँ तक 1912 पर भी काल कर के शिकायत किया हु वहीं, सुनील भारती हरिजन बस्ती का कहना है कि कई दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर बदल ने को कोई सुध नहीं ली जा रही।
हमने भी आनलाईन शिकायत किया शिकायत संख्या PU07112200504, शिकायत न. PU24102200066
है फिर भी ट्रांसफार्मर ठीक नहीं कराया गया जिससे हम सभी लोग इकट्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं बिजली विभाग होश में आओ होश में आओ ट्रांसफार्मर को ठीक कराओ ठीक कराओ! वही विधुत विभाग दुद्धी एसडीओ से सैल फोन से वार्तालाप हुई तो उन्होंने कहा की सौभाग्य योजना से लगा ट्रांसफर की शिकायत मेरे अधीन नहीं है यह वर्कशॉप वाले ही ठीक करा सकते हैं! गरीब आदमी अब शिकायत करें तो कहां करें! मौके पर सुनील भारती, संजय भुइंया, जिलेबी देवी ,अकलू, सियाराम ,देव कुमार , प्रतिमा, दिनेश, सिपाही, वीरेंद्र ,देवराज, रामाशंकर, कुसुमरी, कलावती ,राजेश्वर, सूरज, राजू गौतम, अरविंद ,अरविंद कुमार भारती ,अंबिका आदि उपस्थित थे!