चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडे)। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के गुरुद्वारा पब्लिक स्कूल में उपयुक्त शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण विद्यालय की मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने विद्यालय में शुलभ शौचालय का निर्माण करवाया जिसका बुधवार को लाकार्पण किया गया। इस दौरान चेयरमैन फरीदा बेगम ने कहा की शौचालय निर्माण से स्कूल में

छात्र/छात्राओं को हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी तथा पीएम के मिशन सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना सूद ने विद्यालय में शौचालय निर्माण के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों को हो रही परेशानियों को नगर पंचायत अध्यक्ष ने समझा और उसे दूर किया इसके लिए विद्यालय परिवार हमेशा ऋणी रहेगा। इस मौके पर गुरूद्वारा इण्टर कालेज के अध्यापक कय्यूम अहमद, सुशीला देवी,धीरेंद्र सिंह,सतीश उपाध्याय, नरिंदर कौर, राधारमण पाण्डेय, अनीश अहमद, शमसेर, अमनदीप सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal