ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली सामुदायिक केंद्र के पास आदिवासी एकता विकास संगठन महुली व गोडवाना स्टूडेंट यूनीयन महुली द्वारा की वंचित वर्ग के महा जननायक बिरसा मुंडा की 147 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। रामलखन

पनिका की अध्यक्षता व संतोष कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। मुख्य अतिथि हीरा लाल सिंह, मरपची, सचिव सरोज सिंह आयाम ने कहा उनका अंग्रेजों से जल,

जंगल और जमीन को मुक्त कराकर वंचित वर्ग के जीवन यापन में स्मरणीय योगदान रहा है। इस दौरान राजेश कुमार रावत मुख्य वक्ता , कामेश्वर पनिका, आनंद सिंह गौड़ मंदिश सिंह आयाम, जोगिंदर सिंह ,कोषाध्यक्ष राम सिंह गौड़ ,सरोज सिंह आयाम, जयप्रकाश गौंड, विजय कुमार, अजय कुमार, अमित, सुमित सिंह, अरुण कुमार यादव आदि ने विचार व्यक्त किए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal