गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी गुरमा वन परिक्षेत्र के रेडिया सोन नदी में मंगलवार को अवैध खनन कर के परिवहन करते समय वन विभाग के

अधिकारियों ने मौके पर वाहन को पकड़ कर भारतीय धारा वन अधिनियम के तहत 1927 की धारा 5/26,व41/42व 52क तहत सीज किया गया। उक्त मौके पर वनक्षेत्रा अधिकारी सी पी तिवारी एवं एस के दीक्षित ,आर पी सिंह और समस्त स्टाफ मौके पर मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal