गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार गुरमा मे 14 नवम्बर बाल दिवस के शुभ अवसर पर शिशु गृह का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 14 नवम्बर बाल
दिवस के अवसर पर जिला कारागार परिसर में शिशु गृह का शुभारंभ किया गया। जिसमें समाजिक सेवा कार्यरत संगठनों इस पुनित कार्य में अपनी सहभागिता निभाई। इसी क्रम में अल्ट्राटेक सीमेंट के द्वारा शिशु गृह का चित्रों सहित बाल पेंटिंग किया गया और रेड क्रास के द्वारा बच्चों के लिए चेयर, टेवूल उपलब्ध कराया गया। इसी के साथ वाराणसी के बाबा जी
पाठशाला सेवा समिति द्वारा बच्चों को यूनिफॉर्म एवं शिक्षा सामग्री, उपलब्ध कराया गया तथा वाराणसी के अनमोल सेवा समिति एवं उत्सव ट्रस्ट फाउंडेशन के द्वारा बच्चों के खेल
किट्स एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। उन्होंने आगे बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों के 6 वर्ष के ऊपर सभी 12 बच्चों को समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा सभी सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इस पुनित कार्य के लिए जिला कारागार सभी समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को बधाईयां देने के साथ उनके कार्यों की प्रशंसा भी की।