बाल दिवस पर बाल मेला का किया गया आयोजन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।सोमवार को दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज के प्रागण मे बाल मेला का आयोजन किया गया।इस मेले मे बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल मेला सहित खेलकूद का आयोजन किया गया।

दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज के प्रागण को सोमवार को बाल मेला का आयोजन किया गया इस मेले का शुभारंभ ग्रासीम इडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के मनमोहन तिवारी और विशिष्ट अतिथि प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व्यास चन्द्र विश्वकर्मा के हाथो फीता का कर किया गया।बच्चो ने बाल मेले मे चाट ,बाटी चोखा ,गुड़ वाली जलेबी और इनरसा जैसी ग्रामीण खाद्य पदार्थों की आकर्षक स्टाल लगाकर लोगो

का मन मोह लिया।इसके साथ ही बच्चो ने खो खो, लम्बी कूद ,कबड्डी ,दौड,बालीबाल, सहित सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे ग्रासीम इडस्ट्रीज से विनय कुमार ठाकुर,अमरनाथ सिह ,विद्यालय के प्रबन्धक ऋषिकेश पान्डेय ,देवनारायण सिह खरवार , मगन राम तिवारी, मिथिलेश मिश्रा,डीएन सिह,जेपी कुशवाहा ,विवेक तिवारी,डा हीरालाल, रविशंकर गुप्ता,विद्यालय के प्रधानाचार्य एस के पान्डेय ,जवाहरलाल ,निर्भय पाण्डेय ,कुन्ज बिहारी ,सुर्यकांत दूबेसहित अन्य लोग सामिल रहे। वहीं आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल

में भी नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू माता सरस्वती लक्ष्मी भारत मां पुष्प वृक्ष किसान व अन्य स्वरुपों में सजाया गया था बच्चों ने स्वयं से तैयार की गई खाने वाली सामग्रियों मिष्ठान चाट-पकौड़ी समौसे केक बाटी-चोखा समेत अन्य चीजों को तैयार कर प्रदर्शनी लगाई गई थी इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक उत्तम गुप्ता प्रधानाचार्य अंजनेय श्रीवास्तव शिक्षक लार्ड विश्वकर्मा अजय कुमार समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व अविभावक मौजूद रहे।

Translate »