जनजाति गौरव दिवस पर बनवासी समागम को करेंगे संबोधित
एडीजी समेत आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद भ्रमण के दौरान विकास खण्ड बभनी में स्थापित सेवा समर्पण संस्थान, सेवाकुंज कारीडाड़ चपकी में 15 नवंबर मंगलवार को राज्यपाल व मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम स्थल के तैयारियों का एडीजी रामकुमार, मण्डलायुक्त मीरजापुर योगेश्वर राम मिश्र, डीआईजी आरपी सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ यसवीर सिंह द्वारा सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य मंच, हेलीपेड स्थल,
सुरक्षा व्यवस्था, वीआईपी स्थान, प्रतिमा स्थापित स्थल, प्रेस मीडिया स्थल, किये गए बैरिकेटिंग, वाहनों के आवागमन, वाहन पार्किंग, साफ सफाई सहित आदि व्यवस्थाओं का आला अधिकारियों द्वारा गहनता से जायजा लिया गया। उच्चधिकारीयों ने संयुक्त रूप से गहन पूर्वक विचार विमर्श कर सम्बंधित अधिकारिओं को उनके दायित्वबोध से अवगत कराते ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहने की हिदायत दी गयी। उच्चधिकारीयों ने संयुक्त रूप से अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड स्थल पर समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देेशित किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले मंच,
सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल, प्रदर्शनी, लगाने हेतु की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कर ली जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे ) आशुतोष मिश्र, उप जिलाधिकारी दुद्धी और सदर सहित सेवा समर्पण संस्थान कारीडाड़ चपकी के आनन्द जी आदि मौजूद रहें।