बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र में घटित हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावित अंकुश लगाने के लिए जनपद के पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी तथा बीजपुर के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह द्वारा गठित की गई टीम में शामिल वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव सोमवार को हमराही आरक्षी धीरज पटेल, उत्कर्ष यादव, जितेंद्र पासवान, अनूप सिंह व महिला आरक्षी रिया यादव के साथ सरकारी वाहन से क्षेत्र में भ्रमण कर रहे। उसी दौरान मुखबीर खास से सूचना मिली कि चोरी में संलिप्त तीन महुआबारी मे हैं तत्काल महुआबारी पहुच तीनो को हिरासत में लिया। कढ़ाई से पूछताछ करने पर तीनों से क्षेत्र में हुई कई चोरियो का खुलासा किया और अपने साथियों का नाम बताया जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बीजपुर के टोला पुनर्वास प्रथम निवासी मुक्कुल खान पुत्र अशरफ खान, अमित कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद एवं बभनी थाना के चपकी निवासी कुलरक्षक सेठ पुत्र स्व0 सीताराम सेठ व चार नफर बाल अपचारी( नाबालिक चोर) कुल 7 आरोपियो को गिरफ्तार करने में टीम को सफलता मिली। जिनके कब्जे से चोरी के चार अदद टैपटॉप, दो मय चार्जर, चार अदद मोबाइल, एक अदद मोबाइल चार्जर वन प्लस रंग सफेद, , तीन अदद घड़ी, एक अदद हेड फोन, एक अदद ब्लू टूथ सफेद, एक अदद रंग पीली धातु, तीन अदद अंगूठी पीली धातु, दो अदद झुमका पीली धातु, एक अदद टाप्स पीली धातु, एक अदद बिछिया सफेद धातु, एक अदद चांदी की कटोरी, एक जोड़ा कुंडल पीली धातु एक जोड़ा कड़ा सफेद धातु, एक अदद सिक्का सफेद धातु आदि संबंधित मु0 अ0 संख्या 99/2022 भा द वि की धारा 380 व मु0 अ0 संख्या 115/ 2022 की धारा 380 तथा एक अदद मोटर सायकिल आर 15 बिना नंबर के( मु0 अ0 संख्या 113/2022 के तहत भा द वि की धारा 380 से संबंधित जेवरात को बेचकर खरीदा गया)। बरामद किए गए .सामानों की कुल कीमत पुलिस सूत्रों के अनुसार छः लाख बताई गई। अभियुक्तगणों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाई हेतु सभी आरोपियों को न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष अग्रीम कार्रवाई हेतु पेश किया गया।