चित्र पर माल्यार्पण कर किए गए याद, स्कूलों में मेले का हुआ आयोजन
सर्वेश श्रीवास्तव/ज्ञानदास कन्नौजिया
शाहगंज (सोनभद्र)। क्षेत्र के सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में सोमवार को आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर तमाम विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया वही मेले का भी आयोजन हुआ। बच्चे मेले में विभिन्न तरह के सामानों के स्टाल लगाए हुए थे। इसमें खाने-पीने की सामग्री भी शामिल थी। बच्चे आपस में ही
क्रय-विक्रय करते देखे गए और इनके मन काफी प्रफुल्लित थे। यही नहीं तमाम शिक्षक भी बच्चों के सामग्रियों की खरीददारी की। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर में भी पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। बच्चों ने मेले का भी आयोजन किया। मेले में मैजिक शो तथा गिलास गेम काफी आकर्षक रहा। खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल अशोक कुमार सिंह ने मेले के अवलोकन के दौरान पकौड़ा आदि खद्दय
पदार्थों का स्वाद भी चखा। उन्होंने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के कर्णधार हैं। लिहाजा इन्हे स्वस्थ, निर्भीक एवं योग्य नागरिक बनाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। बच्चों का भी दायित्व है कि वे ऐसा काम करें जिससे उनका नाम रोशन हो। अभिभावकों को भी बच्चों की शिक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यही बच्चे आगे चलकर डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर और नेता बन सकते हैं। इस मौके प्रधानाध्यापक यतिनन्दलाल, सहायक अध्यापक राजकुमार, अनुदेशक नीलू सोनकर, पूर्व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ज्ञानदास कनौजिया आदि मौजूद रहे। इसके अलावा राजकीय इण्टर कालेज डोहरी, प्राथमिक विद्यालय ओड़हथा, खजुरी, डोहरी, जमगांव,अमउड, उसरी, कुशहरा, पिपरी, बालडीह, मुडिलाडीह, दुरावल खुर्द स्थित स्कूलों में भी बाल दिवस पर मेले का आयोजन किया गया। यहां शिक्षकों ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इसलिए इनके रहन-सहन के स्तर को ऊंचा उठाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस मौके पर तमाम अभिभावक, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।