गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार सायं रामबहादुर पुत्र रामकुमार होमगार्ड निवासी सलखन टोला बैरहवां, का आकास्मिक निधन से लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया। प्राप्त समाचार के अनुसार रामबहादुर होमगार्ड मृदुल भाषी सरल स्वाभाविक चोपन थाना में कार्यरत थे जो रविवार को सुबह कार्य के पश्चात सांय घर आने पर तबियत खराब होने के साथ हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने निजी साधन से जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही हार्ट अटैक होने से दम तोड़ दिया। जिसकी सुचना परिजनों के होने पर घर में कोहराम मच गया। जिससे आम जनमानस के लोगों ने राम बहादुर के आकास्मिक निधन से शोक संवेदना व्यक्त कर उनके आत्मा के शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना की। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से रमेश टीसी, धर्मेंद्र कुमार,नारद प्रसाद,रामनिहोर, तारकेश्वर इत्यादि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal