चोपन क्रिकेट टीम के द्वारा कराई गई पिच की पूजा-अर्चना

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडे)। रविवार को रेलवे मैदान के क्रिकेट ग्राउंड पर चोपन क्रिकेट टीम के द्वारा पिच की पूजा-अर्चना कराई गई। दुर्गा मंदिर के पंडित संतोष कुमार पांडेय के द्वारा पिच की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान टीम के सदस्य और टीम के साथ जुड़े अन्य लोगों की सर्वसम्मति से चोपन क्रिकेट टीम के नए कप्तान की घोषणा की गई। जिले में हरफनमौला खिलाड़ी के नाम से मशहूर रवि जायसवाल को चोपन टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया। उन्हीं के द्वारा पिच की पूजा-अर्चना सम्पन्न कराई गई। पूजा-अर्चना के दौरान

चोपन क्रिकेट टीम के सीनियर और जूनियर खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर समाजसेवी शेर खान, चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, पत्रकार अनुज जायसवाल, सुरेश जायसवाल, सुशील पांडेय, अजीत कुमार, राजू खान, राम कुमार मोदनवाल, सतीश यादव के साथ-साथ कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन टीम के मेंटर नफ़ीस क़ुरैशी व हरफनमौला खिलाड़ी विनीत पांडेय द्वारा

किया गया। बताते चले कि, क्रिकेट ऐसा खेल है कि देश का कोई भी युवा उसके सर क्रिकेट चढ़कर बोलता है और युवा वर्ग जीवन में एक बार क्रिकेट जरूर खेला होगा। क्रिकेट को जीवंत रखने व खिलाड़ियों में प्रतिभा को बढ़ाने के लिए चोपन क्रिकेट टीम हर साल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराती रही है। इस बार भी क्रिकेट टूर्नामेंट में रूप-रेखा बनकर तैयार है। हालांकि टूर्नामेंट कब से शुरू होगा इसकी अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं कि गई है। आयोजन समिति का कहना है कि जल्द ही टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की जाएगी।

Translate »