चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। नगर स्थित प्राचीन मां काली मंदिर परिसर में नाई महासभा के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी समाज का चतुर्दिक विकास उस समाज की एकजुटता पर निर्भर करता है। बैठक के मुख्य अतिथि विजय ठाकुर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का विकास ख़ुद के परिश्रम से होता है। जबकि किसी भी समाज, अथवा समुदाय का विकास संगठित होकर अपने हक बहाली के लिए पुरजोर संघर्ष करने के परिणामस्वरूप होता है। इसलिए नाई समाज के लोग संगठित होकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए पुरजोर संघर्ष करें और आगामी नगर निकाय के चुनाव में

अपनी सहभागिता दे संघर्ष करने की जरूरत है कामयाबी अवश्य ही मिलेगी। बैठक की अध्यक्षता हरिशंकर ठाकुर ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद झल्लन शर्मा ने कहा कि अब वक़्त आ गया है अपनी एकजुटता को दिखाने का आगामी होने वाले निकाय चुनाव में हम सभी को भी संगठित होकर अपने समाज से लड़ने वाले उम्मीदवारों को भरपूर सहयोग व समर्थन देना है। साथ ही आगामी जनवरी के महीने में पड़ने वाले कर्पूरी जयन्ती मनाने के लिए हम सभी को अभी से प्रचार प्रसार शुरू कर देना चाहिए ताकि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुँच सके और कार्यक्रम सफल हो। बैठक में नगर अध्यक्ष चंदन ठाकुर, कोषाध्यक्ष मैनेजर शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष विनोद शर्मा, छात्र नेता दीपू शर्मा, कमलेश ठाकुर, सतनारायण ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, विनोद ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, राजकुमार शर्मा, रमेश शर्मा, संदीप शर्मा, आकाश शर्मा, अमन शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, संजय शर्मा, चंदन शर्मा, सुरेश शर्मा, रणजीत प्रसाद, धीरेंद्र, संतोष, संजय, छोटू, अनिल इत्यादि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal