घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। विकासखंड घोरावल के ग्राम पंचायत पीड़रिया के परही गांव में जैविक पपीते का अमेरिकी किसानों ने किया निरीक्षण परही गांव के किसान सकलदीप मौर्य के द्वारा जैविक पपीते की खेती की गई है। जिसकी चर्चा अमेरिका तक है और कुछ अमेरिकी किसानों

जिसमें लुईस लोगते, स्टिफिन रॉयमोंट, रॉसबेर्नेट, बेथ डिग्लेश, रोसेल बक्, बेन हिमोंश, समाद्रया रोए, मैथव हिल्ल द्वारा घोरावल ब्लाक के किसान सकलदीप के पपीते की खेती का निरीक्षण किया गया। बताते चलें कि सकलदीप मौर्य पेसे से कंप्यूटर ऑपरेटर हैं सकलदीप ने बताया कि जैविक पपीते की

जानकारी हमें ऑनलाइन प्राप्त हुई थी तो हमने भी खेती करने का विचार बनाया परंतु सबसे बड़ी समस्या बीज की थी और हमने ऑनलाइन जानकारी जुटानी शुरू की इसी बीच हमको नवचेतना ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड का नंबर प्राप्त हुआ जिस पर हमने संपर्क साधा तो उन लोगों ने हमको बीज उपलब्ध कराने का वादा किया और नवचेतना ग्रुप द्वारा हमारे खेत का परीक्षण

कर एक बीघे के लिए 800 पौधा उपलब्ध कराया गया जो पौधे आज भी पूर्ण रूप से स्वस्थ है और एक पौधे में लगभग 30 से 50 फल लगे हैं जो लगभग 800 ग्राम से डेढ़ किलो तक वजन के हैं इस तरह हमको एक साल में लगभग 50 से 60कुंतल फल प्राप्त होने की संभावना है जिस तरह से हमारे पौधों में फल लगा है उससे मैं बहुत खुश हूं इस साल तो हमने एक बीघे में खेती की है परंतु अगले साल 5 बीघा खेती करने की तैयारी

है इस बीच नवचेतना प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मुकेश पांडे ने बताया कि सकलदीप की खेती देखकर क्षेत्र के और भी किसानों ने बीज की मांग की है जिसकी व्यवस्था हमारी संस्था द्वारा किया जाएगा। किसानों के आय को बढ़ाने के संबंध में संस्था सदैव तत्पर रहेगी इस मौके पर कुछ किसानों को संस्था द्वारा मुक्त बीज भी प्रदान किया गया एस जी आई के ऑपरेशन हेड श्री वीके गुप्ता द्वारा जैविक खेती के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और किसानों को ज्यादा से ज्यादा जैविक खेती करने का आग्रह किया गया जिससे हमारा पर्यावरण भी शुद्ध रहेगा और हमारा भारत भी स्वस्थ रहेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान गिरीजेश मौर्य एवं पूर्व प्रधान जगदीश सिंह पटेल,सत्यदेव मौर्य, सकलदीप मौर्य, संजय मौर्य बृजेश मौर्य एवं क्षेत्र के तमाम संभ्रांत किसान मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal