बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह सखियों ने एक धन उगाही करने वाले व्यक्ति को महिलाओं ने पुलिस के हवाले कर दिया। सूरज पति कलिंदा देवी, आशा कुमारी, प्रियंका देवी, तारावती, गंगोत्री, अर्चना समेत अन्य महिलाओं ने बताया कि बभनी गांव के भाटी महुआ निवासी सक्सेनालाल पुत्र स्व.जानकी प्रजापती के द्वारा हम समूह सखियों से समूह में रोजगार दिलाने के नाम पर प्रत्येक समूह सखी से दस हजार रूपए व रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर दो सौ पचास रुपए वसूला परंतु हम लोगों को कई महीनों तक न रोजगार दिला सका और न ही किसी चीज का रजिस्ट्रेशन करा सका कई महीनों बीत जाने के बाद जब महिलाएं अपना पैसे मांगने लगीं तब सक्सेनालाल टाल-मटोल करने लगा गुरुवार की सुबह साढ़े छः बजे महिलाएं अपने समूह में सक्सेनालाल के घर पहुंच गईं तब उसकी पत्नी घर के बाहर निकली जब महिलाएं पैसा लेने के जिद पर अड़ गईं। महिलाओं ने यह भी बताया कि सक्सेनालाल गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकला और भद्दी- भद्दी गाली गलौज व जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग करने लगा और हांथ पकड़ कर किनारे कर दिया फिर भी आक्रोशित महिलाओं ने डायल 112 को फोन कर मामले की जानकारी दी मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सबको थाने पर बुलाया। साढ़े छः बजे बिना मुंह धुले पहुंची महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों को घर छोड़कर पूरे दिन थाने में बैठी रहीं और पुलिस से अपने पैसे दिलाने व कार्रवाई की मांग करती रहीं। बभनी पुलिस के द्वारा 325A Sc st 420 354 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान तारावती, अर्चना देवी, सुबसिया देवी, देवमती, इंद्रासिनी, लीलावती, सूरजमनिया, जगमन, हीरामनी, सीता, कुवंर, हीरावती, चंपा देवी, सोनामती, हीरावती, रामकली, फूलकुवंर, गंगोत्री देवी, फूलमन, सूरजपति समेत अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal