जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा लगाया गया जागरूकता शिविर

विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय इंटर कॉलेज मे स्वयंसेवक अजय कुमार गुप्ता तथा ओम प्रकाश कुमार ने विद्यालय में मौजूद छात्र छात्राओं से कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के तत्वधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 /11/ 2022 को रखा गया है जिसमें वाद विवाद संबंधित मामला को स्थाई लोक अदालत के माध्यम से निपटारा किया जाएगा। तथा

महिलाओं के उत्थान व सुरक्षा हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर  अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने के लिए “न्याय सबके लिए” के माध्यम से जागरूक करने का निर्णय लिया गया है। वही नारी सशक्तिकरण मिशन शक्ति अभियान के तहत लड़कियों तथा लड़कों को अलग-अलग तरीके से समझाया गया आप सभी छात्राएं विद्यालय आने-जाने के दौरान अगर कोई मनचला लड़का किसी भी तरह से अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग, छेड़खानी, घूर कर देखने का प्रयास करता है तो तत्काल आप हेल्पलाइन नंबर पर  कॉल करके पुलिस को सूचना दे सकते हैं। आपके काल के कुछ ही मिनटों में आपकी सुरक्षा हेतु मौके पर

ही पुलिस पहुंच जाएगी। साथ ही साथ आप अपने गांव, पड़ोस, घरों में किसी व्यक्ति के द्वारा अगर महिला का उत्पीड़न , शोषण किया जाता हो तथा धमकाकर उसके इज्जत के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया जाता है तभी आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1090,112, पर संपर्क करके ऐसे गलत विचार, गलत नियत, समाज में गंदगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाया जा सकता है ।तथा ऐसे असामाजिक लोगों को पुलिस पकड़ कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने के लिए सदैव तत्पर है। सभी बहनों को हमारे द्वारा आपकी आत्म सुरक्षा हेतु

जागरूक करने के लिए आपके विद्यालय में आया हूँ, आप मेरे द्वारा बताए गए हेल्पलाइन नंबर को याद रखे, अपने पास लिख करके रखें और इसका हर संभव उपयोग समयानुसार जरूर करें। इस मौके पर मौजूद छात्राओं के अलावा विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश कुमार तथा एंटी रोमियो व महिला सशक्तिकरण से महिला पुलिस ममता यादव व सिपाही ने छात्र-छात्राओं को भी लड़कियों से संबंधित और उनको सुरक्षा संबंधित बातों को गौर से बताया और हर तरह से मदद करने की बात कही। इस मौके पर कॉलेज के समस्त अध्यापक मौजूद थे।

Translate »