सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। यातायात जागरुकता माह-नवम्बर के तहत आज गुरूवार को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र कालू सिंह की उपस्थिति में राजकीय बालिका ईण्टरमीडीएट कॉलेज रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी, शिक्षकों तथा छात्राओं से यातायात नियमों का पालन

करने की अपील की गयी । इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अपील किया गया कि वे बिना हेलमेट / सीट बेल्ट के, मोबाइल से बात करते हुए, अत्यधिक तेज गति में तथा गलत दिशा से वाहन न चलायें जिससे कि सभी सुरक्षित अपने-अपने घरों पर पहुंचे तथा सभी से बगैर लाइसेंस के वाहन न चलाने हेतु बताया गया साथ ही साथ सड़क पर वाहनों के बीच उचित दूरी बनाये रखने हेतु भी जागरुक किया गया । इसके अलावा सड़क दुर्घटना होने वाले कारणों तथा इसके उपरान्त होने वाली

कानूनी प्रक्रिया के सम्बंध में भी छात्रों को जानकारी दी गयी तथा इसके साथ ही उन्होनें छात्राओं से अपने अपने परिजनों तथा मित्रों को भी इस सम्बंध में जागरुक करने की अपील की। जिससे कि सड़क पर सभी यातायात नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित रहें तथा इस सम्बंध में जागरुकता सम्बंधी पोस्टर/पम्पलेट आदि के माध्यम से जागरुक किया गया । तदोपरान्त वहां उपस्थित सभी लोगों द्वारा सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली गयी । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी (यूटी) अमित कुमार, यातायात पुलिस बल, कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं छात्राएं मौजूद रही ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal