बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) । एनटीपीसी का 48 वां स्थापना दिवस समारोह रिहंद स्टेशन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में में किया गया प्रथम चरण में स्टेशन के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) श्री एके चट्टोपाध्याय ने परंपरागत ढंग से एनटीपीसी ध्वज फहरा कर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में श्री चट्टोपाध्याय ने इस अवसर पर समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों, सहयोगी प्रतिष्ठानों तथा एनटीपीसी परिवार के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकमनाएँ दी ।
इसी कड़ी में कार्यक्रम के दूसरे चरण में एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित सोन शक्ति स्टेडियम में संगीत संध्या का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गयी तथा उपस्थित लोगों द्वारा एनटीपीसी गीत भी गाया गया। एनटीपीसी के उपलब्धियों के प्रतीक के रूप मे रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। संगीत संध्या का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया| तत्पश्चात कार्यक्रम में आए कलाकार राइजिंग स्टार फ़ेम हेमंत बृजवासी एवं ब्रदर्स ने अपने मनमोहक आवाज़ से सबका मन मोह लिया | इंडियन आईडल फ़ेम शनमुख प्रिया ने अपनी सुरीली एवं मधुर आवाज़ में सबको पैर थिरकाने पर मजबूर कर दिया | एवं द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज फ़ेम सुरेश अलबेला ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को हंसाकर लोट-पोट कर दिया| हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने इन कलाकारों की जम के तारीफ की |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय विधायक दुद्धि श्री राम दुलार गोंड, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) श्री अमित कुमार कुलश्रेष्ठा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री पंकज मेदिरत्ता, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) श्री के गोपाला कृष्णा, महाप्रबंधक (एडीएम) श्री राजीव सिन्हा, महाप्रबंधक (एफ़क्यूए) श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) श्री जाकिर खान, विभागाध्यक्षगण,सीआईएसएफ़ के पदाधिकारीगण, एसएचओ बीजपुर, वर्तिका महिला मण्डल की पदाधिकारी महिलाएं, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, मीडियाकर्मी, कर्मचारीगण तथा हजारों की संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे |