सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र। सामुदायिक केंद्र सिन्दुरिया रोड मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लगातार 6 महीनों से शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग के द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे कि चार गांव बिजली विभाग लापरवाही से पीड़ित हैं सिंदुरिया, वर्दियां,असनवा टोला, टिटहरी डार, गांव दरअसल चोपन सामुदायिक केंद्र के मुख्य मार्ग पर स्थित बिजली विभाग का दो पोल तारों के बल पर टिका हुआ है तार खुले हुए हैं और इतनी नीचे हैं कि कभी
भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय दुकानदारों व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बिजली विभाग से कई बार इसके लिए शिकायत की गई है। बावजूद इसके आज भी इस इलाके के तमाम लोग मौत के साए में अपनी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। वहीं बिजली विभाग इस मामले की जानकारी होने के बावजूद कुंभकरण निद्रा में सोई है। आश्चर्य की बात तो यह है कि यह स्वास्थ्य विभाग कैंपस के बीचोबीच शौचालय के जस्ट बगल में सिन्दूरीया के मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे पर स्थित है और लगभग जिले के सभी दफ्तर इसी मार्ग हो कर जाता है। बावजूद इसके बिजली विभाग को इसकी जानकारी ना होना चौंकाने वाली बात है। हालांकि मीडिया की दखल के बाद अब बिजली विभाग के द्वारा को उसी पर सुधारा जा रहा है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि इस पोल की वजह से कोई घटना हो जाती है तो आखिर जिम्मेदारी किसकी होगी?