बीएलओ के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाय व सौपे गए कार्यों के बाबत उनसे प्रमाण पत्र अवश्य लिया जाय-जिलाधिकारी

वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

बीएलओ के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाय व सौपे गए कार्यों के बाबत उनसे प्रमाण पत्र अवश्य लिया जाय-जिलाधिकारी

निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी-एस राजलिंगम वाराणसी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मंगलवार को विकास भवन में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 से सम्बन्धित बैठक के दौरान निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण के कार्य की समीक्षा की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम व पांचो जोन में कुल 31 अक्टूबर तक 57590 फार्म का परिवर्धन किया गया तथा 16986 विलोपन किया गया। प्राप्त दावों आपत्तियों का विवरण के अनुसार 40460 परिवर्धन, 6943 अपमार्जन तथा 770 संशोधन हेतु प्राप्त हुये जिसमें 14858 परिवर्धन, 4985 अपमार्जन तथा 265 संशोधन का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि बीएलओ के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाय उनसे प्रमाण पत्र अवश्य लिया जाय। कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय।

Translate »