चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोन नदी के पावन तट पर सोनेश्वर घाट, शीतला घाट, छठ घाट, बजरंग घाट इत्यादि घाटों पर जैसे ही सूर्य अस्त हुआ तो घाटों पर 21हजार की संख्या में दीप प्रज्वलित किया गया जिसे देखकर वहां हजारों की संख्या मौजूद दर्शक भावविभोर हो गए और मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आसमान से लाखों तारे जमीन पर उतर आए हो। वही आयोजक मंडल द्वारा तरह-तरह

की आतिशबाजी भी कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोड़ के द्वारा सोन आरती व दीप प्रज्वलित किया गया। सोन आरती काशी से पांच की संख्या में पधारे सुप्रसिद्ध बटुक कलाकारों द्वारा कराया गया।सोन आरती समाप्त होने के उपरांत सोनेश्वर महादेव मंदिर के समीप के स्थान पर नगर की अनेक बालिकाओं के द्वारा तरह तरह की सुंदर रंगोली सजाया गया था। उपस्थित अतिथियों ने उसका मुल्यांकन भी किया ततपश्चात सभी बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया। इसके पश्चात निर्गुण सम्राट मदन राय व सहयोगी कलाकारों के द्वारा देर रात तक सांस्कृतिक

कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गयी जिन्हें सुनने के लिए काफी संख्या में श्रोता कार्यक्रम में मौजूद रहे श्रोताओं की फर्माइस पर मदन राय द्वारा जब कौने खोतवा में लुकइलू आहि रे बलम चिरई, भवंरवा के तोहरा संग जाई जैसे सुपरहिट निर्गुण की प्रस्तुति से लोग भावविभोर हो गये वहीं बनारस से आई सुप्रसिद्ध लोकगाईका छाया निधी के द्वारा बम बम बोल रहा है काशी पर लोगों ने जमकर नृत्य किया पूरा पंडाल हर हर महादेव के नारे से गुंजयमान हो गया इसी क्रम में बनारस से आई रानो चौबे द्वारा क्लासिकल नृत्य पेश किया गया जिसपर दर्शक जमकर ताली बजाकर उत्तसाह वर्धन किये । कार्यक्रम की सफलता के लिए सोन सेवा समिति के अध्यक्ष व जुगैल जिला पंचायत सदस्य संजीव तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक, सदर विधायक भूपेश चौबे, वरिष्ठ भाजपा नेता राजा मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली,मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, राजेश अग्रहरी, ब्लॉक प्रमुख बभनी राजन सिंह, ब्लॉक प्रमुख नगवां प्रवीण सिंह,लवकुश भारती, धर्मेंद्र जायसवाल, शेरखान, प्रदीप अग्रवाल,राजन जायसवाल,ऊषा देवी, बंटी सिंह, गणेश तिवारी, जनार्दन बैसवार,इत्यादि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal