देव दीपावली-के संध्या पर देवी जागरण व बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में स्थानीय बाजार स्थित भारती इंटर कॉलेज के खेल मैदान से सटे निरंतर बहने वाली सततवाहिनी नदी के छठ घाट पर आज देर शाम देव दीपावली पर 6101 दीपक के टीम टीमाहट से सूर्य मंदिर छठ घाट व क्रीडा स्थल पर दिपक से जगमगा उठा । सन क्लब सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार केसरी के द्वारा बीते 7 वर्षों से अनवरत देव दीपावली
का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है। देव दीपावली का शुभारंभ छठ घाट पर अमित कुमार केसरी सपत्नी को पंडित राजीव रंजन तिवारी व आनंद कुमार दुबे के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन के पश्चात गंगा आरती हुआ।मौके पर मौजूद देव दीपावली का नेतृत्व कर रहे अमित कुमार केसरी ने बताया कि बनारस में गंगा घाट के किनारे मनाने वाले देव दीपावली के पर्व पर सपरिवार मौजूद
था ।वही की प्रेरणा से विगत कई वर्षों से लगातार छठ घाट व क्रीड़ा स्थल में भव्य तरीके से देव दीपावली मनाने के लिए संकल्प लिया था जो आज बृहद होता चला जा रहा है। देव दीपावली के मौके पर टैलेंटेड बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व बाहर से आए कलाकारों ने भक्ति गीत देवी जागरण की प्रस्तुती किया गया, बॉबी रावत के द्वारा बहुत ही मनमोहक भरतनाट्यम् प्रस्तुति किया गया इस कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सूर्यभान के हाथों फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,जय श्री फाउंडेशन ट्रस्ट दुद्धी के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जो आए हुए स्थानीय लोगों ने महाप्रसाद को ग्रहण किया,देव दीपावली के मौके पर आज स्थानीय क्षेत्र के लोगो के द्वारा प्रत्येक घरों से 11 दीपक जला करके जलाया गया तथा देवी जागरण व भंडारे में सैकड़ों लोग शामिल रहें। इस कार्यक्रम में सुबह से ही घाटों की साफ-सफाई व दीपों की सजाने की कार्य हो रहा था उसी बीच भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे का आगमन हुआ और उन्होंने भी अपने हाथों से दियो को सजाने का काम किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले राजन टेंट हाउस, राजू डीजे साउंड, मुस्कान टेंट हाउस, अमित कुमार केसरी ,अजय कुमार गुप्ता, ओम रावत, नंदकिशोर गुप्ता भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक, राकेश कुमार गुप्ता एडवोकेट,भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी, मोनीष केसरी,पूर्व प्रधान पवन कुमार रजक, प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता,जिद्दन लाल,समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।