रिहंद स्टेशन में मनाया गया एनटीपीसी स्थापना दिवस

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) एनटीपीसी का 48 वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को रिहंद स्टेशन में मनाया गया । स्टेशन के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) श्री एके चट्टोपाध्याय ने परंपरागत ढंग से एनटीपीसी ध्वज फहरा कर समारोह का शुभारंभ किया । अगली कड़ी में उपस्थित लोगों द्वारा एनटीपीसी गीत गाया गया । अपने संबोधन में श्री चट्टोपाध्याय ने इस अवसर पर समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों, सहयोगी प्रतिष्ठानों तथा एनटीपीसी परिवार के सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकमनाएँ दी । उन्होने कहा कि एनटीपीसी सन 1975 से देशवासियों के ज़िंदगी में उजाला भरने का काम करती आ रही है । इसी का परिणाम है कि एनटीपीसी आज भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी बन चुकी है । आज एनटीपीसी की कुल स्थापित क्षमता 70254 मेगावाट है । एनटीपीसी न केवल विद्युत उत्पादन में आगे है बल्कि पिछले 13 सालों से लगातार महान भारतीय कार्य स्थलों में एनटीपीसी का नाम शामिल रहा है । श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि रिहंद स्टेशन जहाँ 3000 मेगावाट बिजली उत्पादन के साथ विशेष स्थान पर है वहीं दूसरी तरफ यह स्टेशन पर्यावरण के प्रति हमेशा सजग रहा है एवं पर्यावरण को और भी बेहतर बनाने में हमेशा से कृत संकल्पित है। उन्होने यह भी कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि आप सभी के लगन और अथक प्रयास से विगत वर्षों मे एनटीपीसी रिहंद को सीआईआई आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार, पर्यावरण उत्कृष्टता के लिए एपेक्स प्लैटिनम अवार्ड, पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट प्ररदर्शन के लिए ग्रीन टेक अवार्ड, 10th एक्सिड पर्यावरण प्लैटिनम अवार्ड, ग्रीन क्रेस्ट अवार्ड (एनवायरनमेंटल मैनेजमेंट) डायमंड श्रेणी एवं नैगम संचार अनुभाग को भी विभिन्न पीआरसीआई पुरस्कार से नवाजा गया है |
इसके पश्चात प्रशासनिक भवन स्थित मंथन प्रेक्षा कक्ष में गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एनटीपीसी कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्टेज 3 सर्विस बिल्डिंग में कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों हेतु कैंटीन का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) द्वारा अन्य महाप्रबन्धकों की उपस्थिती में किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) श्री अमित कुमार कुलश्रेष्ठा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री पंकज मेदिरत्ता, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) श्री के गोपाला कृष्णा, महाप्रबंधक (एडीएम) श्री राजीव सिन्हा, महाप्रबंधक (एफ़क्यूए) श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) श्री जाकिर खान, विभागाध्यक्षगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण तथा काफी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे|

Translate »