चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर महोदय द्वारा वांछित वारण्टी /पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में चोपन थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना चोपन
पुलिस ने तीन वारंटी में रामनिवास भारती पुत्र राजेन्द्र भारती निवासी गौरी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर, चन्द्रशेखर सिंह पुत्र रामखेलावन सिंह निवासी मवैया जगदीशपुर थाना चिल्ह, मिर्जापुर ,बलवन्ता पुत्र सरजू निवासी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया जो कि NBW (थाना चोपन) मामला जिसमें वाचित थे एसटी नं0 10047/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 395, 397, 436, 340, 341, 333, 427,504, 506 व 7 सीएलए एक्ट मा० न्या० एसीजीएम सोनभद्र भेजा। इस दौरान टीम में चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत,डाला चौकी प्रभारी अरविन्द गुप्ता- का0 दिलीप यादव-, का0 दिलीप कुशवाहा, का0 दीपक वर्मा-चौकी डाला, थाना चोपन, सोनभद्र 6. का0 रंजीत सरोज शामिल रहे।