बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
सेवाकुंज आश्रम में 15 नवंबर को आएंगे सीएम योगी।
बभनी। बनवासी कल्याण आश्रम कारीडांड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन का आगमन 15 नवंबर को होगा। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ.यशवीर सिंह ने सीएम योगी के आगमन स्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मंच हेलीपैड पार्किंग समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग के अवर अभियंताओं के साथ मंच की पैमाईश भी कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि

पिछले बार बने मंच के अनुसार लोगों को परेशानियां भी हो सकती हैं इसलिए इस बार मंच दूसरी ओर बनवाया जाय जो सुरक्षा व्यवस्था के साथ कार्यक्रम को देखने में आसानी भी होगी। वास्तुशास्त्र के अनुसार भी मंच दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अंत्योदय छात्रावास आश्रम

परिसर हेलीपैड खेल मैदान समेत अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम सीडीओ सौरव गंगवार, एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा, उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्रा, डीपीआरओ, अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी, सेवा समर्पण संस्थान के सह संगठन मंत्री आनंद जी, प्रभारी निरीक्षक बभनी मनोज कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal