चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- जुगैल थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की लगातार मिल रही सूचना पर रविवार को दोपहर बाद जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यसवीर सिंह ने वरिष्ठ सर्वेयर योगेश कुमार शुक्ला व खनन इस्पेक्टर ईश्वर चंद्र व एडीएम सहदेव मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ बालू खनन छेत्र में पहुंच कर बालू साइडों पर जाकर

जांचपड़ताल की। जहाँ मौके पर सिमा रेखा का कोई पिलर नहीं पाया गया और खनन भी अपने लीज एरिया से बाहर खनन हुआ पाया गया जिसपर जिला अधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए खनन कर्ताओं पर कार्यवाही करने की बात की। वही जिला अधिकारी सोनभद्र ने मीडिया को बताया कि मौके पर जो पोकलैन मशीन व नाव पाई गयी है उसे सीज करने की कार्यवाही की जा रही है और खनन विभाग को सिमा की जाँच करने के लिए कहा गया है अगर लीज एरिया से बाहर खनन पाया जाता है तो खनन करने वाले लोगो पर जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही उन लोगों के ऊपर उचित कार्यवाही भी की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal