• नगर पंचायत अनपरा की अनन्तिम निर्वाचक नामावली पर दावे आपत्ति लिये जाने की अवधि एक सप्ताह बढाये जाने की मांग।
• विभागीय लापरवाही के भेंट चढा नगर पंचायत अनपरा मे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान, अनपरा नगर पंचायत मे दो बार प्रकाशित हुई अनन्तिम मतदाता सूची, मतदाता भ्रमित।
:- नगर पंचायत अनपरा की प्रकाशिक अनन्तिम निर्वाचक नामावली पर दर्ज प्रविष्टियो के संदर्भ मे दावा व आपत्ति लिये जाने की समयावधि को एक सप्ताह बढाये जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार मिश्रा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज सिंह के साथ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एडीएम सोनभद्र व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम-दुध्दी को पत्र भेजा है। श्री मिश्रा ने अपने पत्र मे बताया है कि नगर पंचायत अनपरा मे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान विभागीय लापरवाही की भेट चढ चुका है जिसका परिणाम है कि अनपरा नगर पंचायत के संदर्भ मे दो अनन्तिम निर्वाचक नामावलियो का प्रकाशन हुआ और अब मतदाता इन नामावलियो मे सही व गलत अनन्तिम निर्वाचक नामावली को लेकर भ्रमित है इसके अतिरिक्त दुसरी ओर अनन्तिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन दावे-आपत्ति लिये जाने की अन्तिम तिथि के दो दिवस पुर्व 5 नवम्बर को शायंकाल हुआ है जबकि अनन्तिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 अक्टुबर को नियत था इसके साथ साथ पुनरीक्षण के कार्य मे बी.एल.ओ के रुप मे नियुक्त अधिकांश सफाई कर्मियो को पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय मेडरदह के उद्घाटन के कार्यक्रम मे 05 नवम्बर से लगा दिया गया है जिसके कारण अधिकांश वार्डो मे अनन्तिम निर्वाचक नामावली पर दावे आपत्ति लिये जाने की प्रक्रिया स्थगित है तथा इन कारणो से बाधित हुई है तथा उन्होने अनपरा नगर के आगामी नगरीय निकाय चुनाव मे अधिकाधीक मतदाताओ की भूमिका सूनिश्चित करने के उद्देश्य से अनन्तिम निर्वाचक नामावली मे दर्ज प्रविष्टिओ के संदर्भ मे दावे व आपत्ति लिये जाने की समयावधि एक सप्ताह बढाये जाने की मांग की है।