बोलेरो में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

सर्वेश कुमार/ संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में आज रविवार को थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुर्धवा तिराहा रेनूकुट से 01 अदद बोलेरो (यू0पी0 64 ए0एल0 3061) में सिंगरौली मध्य प्रदेश से गैर प्रान्त झारखण्ड ले जा रहे 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कीमती लगभग 1,60,500 रुपये) बरामद कर मौके से 02 नफर शराब तस्कर 01. धर्मेन्द्र देव पाण्डेय पुत्र मुरारी देव पाण्डेय, निवासी मुमुआ, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 26 वर्ष हाल पता- डी प्लान्ट रोड डिबुलगंज, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र 02. जयराम गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल गुप्ता, निवासी बैना बभनी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0- 151/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गयी ।

गिरफ्तारी का विवरण –

  1. धर्मेन्द्र देव पाण्डेय पुत्र मुरारी देव पाण्डेय, निवासी मुमुआ, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 26 वर्ष हाल पता- डी प्लान्ट रोड डिबुलगंज, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र ।
  2. जयराम गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल गुप्ता, निवासी बैना बभनी, जनपद सोनभद्र ।

*बरामदगी का विवरण

  1. 30 पेटी अंग्रेजी शराब (10 पेटी SOM ब्राण्ड तथा 20 पेटी GOA ब्राण्ड कुल 270 लीटर) कीमती लगभग 1,60,500 रुपये ।
  2. एक अदद बोलेरो (यू0पी0 64 ए0एल0 3061) ।

गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-

  1. व0उ0नि0 दिनेश कुमार यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
  2. उ0नि0 शिवकुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनूकुट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
  3. हे0का0 ब्रह्मदीन यादव, चौकी रेनूकुट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
  4. का0 रोहित सरोज, चौकी रेनूकुट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
  5. का0 अभिषेक तिवारी, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
Translate »