गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा मलिन बस्ती वार्ड दो में आर्थिक तंगी से जूझ रहे कमलजीत 15 वर्ष पुत्र मुकेश समुचित इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार कमलजीत के माता क्रांती देवी चुर्क गुरमा नगर पंचायत में सफाई कर्मी के रुप में कार्य कर रही थी। दो माह से कार्य से भी बंचित के साथ एक

माह का भुगतान भी नहीं किया गया था। इसी दौरान कमलजीत 18 अक्टूबर से ही बीमार चल रहा था। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान वाराणसी रेफर कर दिया गया था।जो वाराणसी में भी पैसे के अभाव में समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं हो सका जिसे वाराणसी से घर ले आया गया था।जो पुनः शुक्रवार को कमलजीत की सायं हालत बिगड़ने पर पुनः जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसकी मौत की घटना सुनते परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मु सईद कुरेशी ,इंद्रबहादुर सिंह ,मुन्ना जयसवाल, नेत्रपाल पूर्व सभासद, अजय राकेश, अरुण महगू , लक्ष्मीनारायण इत्यादि ने शोक संवेदना व्यक्त कर उसके आत्मा के लिए प्रार्थना की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal