ओबरा तहसील का स्थाई निर्माण ओबरा परिक्षेत्र में कराए जाने हैं मुख्यमंत्री व राज्यपाल को लिखा पत्र
सोंनभद्र। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने सोनांचल बार एसोसिएशन द्वारा ओबरा तहसील का निर्माण ओबरा में स्थाई रूप से किये जाने की माँग का पूर्ण समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ इस हेतु बार द्वारा तहसील परिसर ओबरा में अधिवक्ताओ द्वारा किये जा रहे क्रमिक अनशन व धरना प्रदर्शन का पुरजोर समर्थन करता है। श्री मिश्र ने कहा कि सोनांचल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ द्वारा जनहित में उठाया गया यह कदम और उनकी माँग अतिआवश्यक एवं न्यायसंगत है। कहा कि सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश इस हेतु उत्तर प्रदेश सरकार से माँग करता है कि सोनांचल बार एसोसिएशन की जायज माँग पर गंभीरता पूर्वक विचार कर इस माँग को जल्द से जल्द पूरा कर ओबरा तहसील क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो को राहत देने का कार्य करते हुए अधिवक्ताओ के क्रमिक अनशन को समाप्त करवाने की दिशा में सार्थक पहल करें। इसके लिए श्री मिश्र ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल उत्तर प्रदेश सहित जनपद सोंनभद्र के उच्चाधिकारियों को भी पत्र लिखा है।