गुरमा-सोनभद्र :-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों को उनके कानूनी अधिकारो और सशक्तिकरण के लिए महा अभियान “हक हमारा भी तो है” @75 चलाया जा रहा है। इस मुहिम का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार यादव प्रथम द्वारा किया गया है। जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार यादव प्रथम ने बताया कि कानूनी जागरूकता अभियान का लाभ हर वर्ग तक पहुंचेगा और अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति न्याय पाने में असमर्थ नहीं रहेगा। इसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह के द्वारा जिला कारागार सोनभद्र में निरुद्ध बंदियों को उनके
कानूनी अधिकार और जागरूकता तथा सर्वे के लिए कोर कमेटी और जागरूकता कमेटी गठित की गई है, ताकि समाज मे अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों तक उनके विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक हो सके। इसके तहत आज जिला कारागार गुरमा में विधिक जागरूकता और बन्दियों का सर्वे किया गया। वही पैरालीगल वालिंटियर राजन चौबे ने कहा कि नालसा का यह अभियान 14 दिन का रहेंगा जिसमे जनपद न्यायाधीश के कुशल निर्देशन पर सभी पैरालीगल वालिंटियर और पैनल अधिवक्ता समाज मे व्याप्त कुरीतियो और अधिकारों के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर पैरालीगल वलिटीयर मनोज दीक्षित, ज्ञान प्रकाश, मुकेश सिंह, स्वर्णिम विश्वकर्मा, पैनल अधिवक्ता सरिता सिंह मौजूद रहे। क्योकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य उद्देश्य है ही है न्याय सबके लिए ।