नेशनल स्पोर्ट्स में डीएवी रिंहदनगर का रहा शानदार प्रदर्शन

एनटीपीसी रिहंद में हर्ष और जश्न का माहौल

बीजपुर-सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता)। डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स यू पी जोन- डी टूर्नामेंट का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी कुमारगंज, अयोध्या और ऊंचाहार के बीच किया गया। इस टूर्नामेंट में डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऊर्जांचल को गौरवान्वित किया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रिहंदनगर की टीम को विजेता घोषित किया गया । बास्केटबॉल टीम के कप्तान आयुष प्रजापति ने अपने टीम के सदस्यों

एकलव्य, मयंक, पियूष, अफ्ताब, दूर्गेश, हर्षराज, राहुल, प्रभाकर के साथ बेहतर तालमेल बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजयश्री हासिल किया। तथा कबडी में कप्तान अनमोल के निर्देशन में रविंदर, अनिकेत, नीतेश, नीलेश, सूरज, पियूष एवं रविशंकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उप-विजेता का खिताब हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया। एथलेटिक्स में आयुष प्रजापति ने 800 और 1500 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक , विकास यादव ने ऊंची कूद में

कांस्य पदक और अभिषेक यादव ने 100 एवं 200 मीटर की दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया; वहीं रिले रेस में आयुष, अभिषेक, एकलव्य एवं अफ्ताब ने रजत पदक प्राप्त किया है । कक्षा बारहवीं की छात्रा ऊषा कुमारी ने शाॅट पुट में स्वर्ण पदक तथा डिस्कस थ्रो में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय के साथ- साथ पूरे ऊर्जांचल का नाम रौशन किया है। करतल ध्वनि के मध्य विद्यालय की प्रार्थना सभा में सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ये छात्र अपना लोहा मनवाने में कामयाब होंगे। उन्होंने विद्यालय के खेल शिक्षक मनोज पाण्डेय एवं कोच के रूप में मार्गदर्शन देने वाले शिक्षक शशांक मिश्रा तथा पुष्पा पाण्डेय को भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया। प्राचार्य राजकुमार ने एनटीपीसी प्रबंधन से लगातार मिल रहे सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। इस आशय की जानकारी देते हुए शिक्षक अनन्त मोहन ने बताया कि प्राचार्य के कुशल मार्ग दर्शन में विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत-संकल्प है।

Translate »