महुआंव पांडेय में चल रहा है श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
सर्वेश श्रीवास्तव/रमेश कुशवाहा
घोरावल (सोनभद्र)। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआंव पाण्डेय में श्रीमद्भागवत कथा चल रही है जहां भारी संख्या में कथा प्रेमी कथा सुनने उमड़ रहे हैं। कथावाचक पं अरुण कृष्ण शास्त्री जी द्वारा धर्म और सनातन संस्कृति पर आधारित कथा का वाचन किया जा रहा है। यजमान भोला धर द्विवेदी व उनकी पत्नी भानुमति देवी है और उनके पुत्र रविन्द्र धर द्विवेदी अपनी पत्नी अंजू देवी के साथ धार्मिक पूजन आदि का कार्य करते नहीं थक रहे हैं। कथा में व्यास जी ने आम जनजीवन को खुशहाल बनाने और समाज

की समृद्धि के लिए वृहस्पतिवार को अनेक छोटे छोटे प्रसंगों हुए। कल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राम जी धर द्विवेदी, कामेश्वर धर द्विवेदी, रवि द्विवेदी (मोनू), जगदीश शर्मा, कृष्ण धर द्विवेदी, अमरेश पाण्डेय, द्वारिका प्रसाद तिवारी, राम अनुज धर द्विवेदी,नवल धर, गौरव धर, राघवेन्द्र धर, नारायण धर द्विवेदी, अरविंद धर द्विवेदी सहित गांव व क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal