चार बार चुनाव तिथि निरस्त होने के बाद हुआ कोटेदार का चयन
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत निगाई के महिनों से खाली चल रहा कोटेदार का चूनाव निर्धारित तिथि के अनुसार बृहस्पतिवार को पंचायत भवन पर खुली बैठक मे ग्राम प्रधान सुनीता देवी की अध्यक्षता मे चुनाव प्रभारी / ग्राम विकास अधिकारी शुभम सिंह के कोटेदार बनने की नियमावली व आवश्यक आहर्ता को पढकर सुनाया।इसके बाद प्रक्रिया शुरू की गयी। जिसमें शासनादेश के अनुसार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वरीयता दिया गया था। जहां कोटेदार के लिए कुल 12 आवेदन आये। चुनाव समिति मे शामिल समूह के मनोज मिश्रा ने सभी का कागजात देखने के
बाद मात्र तीन समूह की लेखा जोखा ही सही पाया गया जिसमे सबसे अधिक आय व्यय राधा स्वयं सहायता समूह की पायी गयी जिसे अर्हता मानते हुये समिति ने राधा स्वयं सहायता से शान्ति देवी को कोटेदार हेतू चयनित किया। कोटेदार की चुनाव को लेकर निगाई मे सुबह से ही गहमागहमी रही जिसे देखते हुये प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव मय फोर्स को कडी मशक्कत करना पडा,चुनाव कराने पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी बडे ही सुछबूझ से ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर नियमानुसार कोटेदार का चयन करने की बात कही। मौके पर बतौर नोडल अधिकारी/ सहायक विकास अधिकारी पंचायत महिपाल लाकरा, ग्राम प्रधान सुनीता देवी,प्रधान प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।