छः माह से शिक्षामित्र को नही मिला मानदेय।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

विभाग पर लापरवाही का आरोप।

बभनी।विकास खण्ड बभनी के कम्पोजिट विद्यालय खैराडीह मे तैनात शिक्षामित्र का छ माह से मानदेय नही मिला ।जिस कारण शिक्षामित्र भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।मामले के बावत खण्ड शिक्षाधिकारी ने बताया कि मेरे द्वारा जिला कार्यालय को सितम्बर माह में ही मानदेय भुगतान की संस्तुति करके भेज दिया गया था मगर जिला बेसिक कार्यालय से भुगतान आदेश न होने के कारण मानदेय नही मिल पा रहा है।

विकास खण्ड बभनी के कम्पोजिट विद्यालय खैराडीह मे शिक्षामित्र का मानदेय मई माह में अवरूद्ध कर दिया गया था। छ माह बीत जाने के बाद भी शिक्षामित्र चन्द्रशेखर का वेतन नही मिला।छ माह से शिक्षामित्र विभाग के चक्कर लगा रहा है।लेकिन आज तक मानदेय भुगतान की कार्यवाही नही हो सकी।इस बीच दशहरा ,दीपावली व छठ जैसे महापर्व भी पड़े लेकिन विभाग ने वेतन अवरूद्ध कर्मचारियों की शुध तक नही ली।भुखमरी के शिकार शिक्षामित्र विभाग से गुजारिश कर थक गया।विभाग से हर माह आश्वासन मिलता रहा कि इस महिने मानदेय भुगतान हो जाएगा।लेकिन कार्यवाही नही हुई।सितम्बर माह मे मानदेय भुगतान के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को प्रत्यावेदन देकर मानदेय भुगतान की मांग किया।परन्तु विभागीय लापरवाही के कारण आज तक मानदेय अधर मे लटका हुआ है।शिक्षा मित्र चन्द्रशेखर कि स्थिति दैयनिय बनी हुई है लेकिन विभाग मानदेय पर कुण्डली मारकर बैठा है।

पांच माह से मानदेय रूका है यह मेरे सज्ञांन मे नही है।मै इसकी जानकारी कर कार्यवाही करता हुं।

हरिवंश कुमार
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी

Translate »