
शक्तिनगर (सोनभद्र) । शक्तिनगर में आज दिनांक 31-10-2022 को केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निर्धारित थीम “भस्ट्राचार मुक्त भारत- विकसित भारत” के प्रति जन चेतना तथा जागरूकता पैदा करने के लिए एन. टी. पी. सी. शक्तिनगर के संकल्प भवन में स्टेशन प्रमुख श्री बसुराज गोस्वामी ने स्टेशन के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को इस अवसर पर शपथ दिलाई । इस अवसर पर स्टेशन के सभी कर्मचारियों ने ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना रोजमर्रा का कामकाज करने का संकल्प लिया । इसके बाद श्री नरेश बैठा, वरि0 प्रबन्धक (सतर्कता) इसके बारे में जानकारी दी तथा दिनांक 31-10-2022 से दिनांक 06-02022 तक चलने वाले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन की घोषणा की जिसके अंतर्गत स्टेशन के कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों/ /सी आई एस एफ/स्कूली छात्रों-छात्राओ तथा संविदा कर्मियों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायो जैसे सतर्कता सम्मेलन /गोष्टी /भाषण परतियोगिता /वाद-विवाद प्रतियोगिता/निबंध /ड्राइंग (चित्र लेखा प्रतियोगिता /स्लोगन प्रतियोगिता/ सोलो डांस प्रतियोगिता/ गीत गायन प्रतियोगिता एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 के आयोजन के क्रम में दिनांक 01-11-2022 को प्रात: 6.00 बजे से डॉ0 अंबेडकर भवन, विद्युत विहार से स्टेशन प्रमुख श्री बसुराज गोस्वामी महोदय की अगुवाई में सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुये ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal