सर्वेश कुमार/संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधिक्षक के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल नेतृत्व में अपराध औऱ अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना कोन पुलिस को थाना क्षेत्रान्तर्गत मिंकू जायसवाल के मकान के पीछे बहद ग्राम कस्बा कोन में जुआ खेलने की सूचना मिली जिसपर प्रभारी निरीक्षक कोन मय हमराह दबिस दिया गया तो मौके से कुल 07 नफर जुआरियों 1- अशोक यादव पुत्र राजेन्द्र यादव, निवासी चन्दनी थाना खरौधी, जनपद गढवा, झारखण्ड, 02. जितेन्द्र कुमार पुत्र मुद्रिका उरांव, निवासी परशवान, थाना खरौंधी, जनपद गढ़वा झारखण्ड, 03. अरुण कुमार पुत्र सरजू प्रसाद, निवासी कस्बा कोन, थाना कोन, जनपद सोनभद्र, 04. साजन कुमार पुत्र झगड़ू, निवासी रामगढ़ थाना कोन जनपद सोनभद्र, 05. अखिलेश कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी डेमोखाड़ी, थाना कोन जनपद सोनभद्र, 06. अजय पासवान पुत्र मनदीप पासवान, निवासी हुसरू, थाना खरौंधी, जनपद गढ़वा, झारखण्ड, 07. सत्यनारायण यादव पुत्र रामेश्वर यादव, निवासी चन्दनी खरौंधी, थाना खरौंधी, जनपद गढ़वा, झारखण्ड को गिरफ्तार किया व मालफड़ से 21580 रूपये तथा जामा तलाशी से 4340 रूपये ( कुल 25920 रुपये) बरामद किया गया । उक्त के सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अं0सं0 115/2022 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कर आवश्यक कार्रवाई की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
- उ0नि0 उमेश राय, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 अजमल सुल्तान, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 जितेन्द्र यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
- हे0का0 रमेश चन्द्र यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
- का सचिन यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
- का0 प्रद्युमन राय, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
- का0 योगेन्द्र यादव, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।