ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज~सोनभद्र। विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर सिंगरौली पटना एक्सप्रेस एवं रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए रविवार को छठ पुजा के कार्यक्रम में आए राज्यसभा सांसद रामसकल जी एवं झारखंड पलामू के सांसद बीडी राम जी को सतत वाहिनी छठ घाट पर सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देकर विंढमगंज स्टेशन पर सिंगरौली पटना एक्सप्रेस एवं रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए

ध्यान आकृष्ट किया । कोरोना काल के बाद सिंगरौली पटना एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बंद है पहले ये ट्रेन यहाँ रूकती थी अब नहीं रूक रही है। इससे क्षेत्र की जनता 16 किमी दूर जाकर नगरउंटारी या दुद्धी 20 किमी जाकर ट्रेन पकड़ने को मजबूर है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से ग्रामवासियों ने एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से रेलमंत्री सहित रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है कई बार अखबार में छपा, पत्राचार, आनलाइन, टिवीटर के माध्यम से यहाँ के क्षेत्रवासि ने अपनी समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई

सुनता नहीं है! विंढमगंज रेलवे स्टेशन झारखण्ड उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती में स्थित है चार थानो से घिरा हुआ विंढमगंज रेलवे स्टेशन जिसमें सैकड़ों गावं के लोग विंढमगंज रेलवे स्टेशन से यात्रा करते थे बिहार पटना जाने का एकमात्र ट्रेन थी जिससे स्वास्थ्य शिक्षा हेतु लोग बडी़ संख्या में लोग जाते थे वही रेलवे के कर्मचारी , भी अधिकतर बिहार के है जिन्हें यही ट्रेन से जाना होता था समस्या गंभीर है पर कोई ध्यान नही देते स्थानीय ग्रामीण अजय गुप्ता, ओम प्रकाश रावत, नंदकिशोर गुप्ता, ओपी यादव ,विकास गुप्ता वार्ड सदस्य, प्रभात कुमार, संजीव,गोपाल, सुरेंद्र कुमार, अमल, अशोक, एडवोकेट रमेश चन्द्र, आदि ने बताया कि वह ट्रेनें ठहराव के लिए कई बार रेलवे अधिकारियों से लेकर स्थानीय नेताओं के चक्कर काट चुके हैं। जब कहीं कोई सुनवाई नहीं होगी तो हम सभी सूचना देकर रेल रोको आंदोलन करने को बाध्य होंगे अभियान में ओम प्रकाश , अजय गुप्ता, नंन्दकीशोर गुप्ता, शंशीकांत चौबे, प्रभात कुमार, सुमन गुप्ता,विरेंद्र गुप्ता, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal