छठ पूजा में सन् क्लब सोसायटी द्वारा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

ओम प्रकाश रावत

विढमगंज-सोनभद्र। सन क्लब सोसायटी के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य रामसकल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया !शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह की सम्मान समारोह कराए जाने से क्षेत्र में दबी हुई प्रतिभाओं का निखार होगा, तथा ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी से पढ़कर सरकारी

व्यवस्था में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा। जिससे समाज, घर ,परिवार गांव, देश का मान सम्मान बढ़ेगा। क्लब के द्वारा इस तरह के कार्य करने पर बधाई के पात्र हैं। प्रतिभा सम्मान समारोह में थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी जॉब पाए हुए यूपी पीसीएस में चयन हुए नीरज केसरी, रिशांत श्रीवास्तव, रेलवे में सहायक अभियंता के पद पर चयन हुए

विजय कुमार गुप्ता, रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर चयन हुए अजय कुमार गुप्ता, सहायक अध्यापक के पद पर चयन में संजय कुमार सिंह, पवन कुमार रावत, व पुलिस और ग्रामीणों में आपसी समरसता बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक सुर्य भान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, तथा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बालक व बालिका वर्ग में बीते सत्र में अपने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले अरिस्टो

एकैडमी हाई स्कूल बालक वर्ग में आदित्य कुमार पुत्र अमलेश जायसवाल सीबीएससी बोर्ड 95 परसेंट, बालिका वर्ग प्रज्ञा कुमारी पुत्री नंदलाल शर्मा 81.2 परसेंट, भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में विकास कुमार पुत्र देवचरण यूपी बोर्ड 81.5 परसेंट, हैप्पी कुमारी पुत्री अजय कुमार यूपी बोर्ड 79 दशमलव 66 परसेंट, इंटर में जुनेद अहमद पुत्र तुफैल अहमद यूपी बोर्ड 68.4 परसेंट, कुमारी खुशी पुत्री कुंदन गुप्ता , रामजी पब्लिक स्कूल आशीष कुमार यादव पुत्र रामसेवक यादव यूपी बोर्ड 87 परसेंट, कुमारी नेहा रामाधार सिंह 81 परसेंट, सरस्वती ज्ञान

मंदिर आशीष कुमार पुत्र प्रदीप कुमार 82.7 परसेंट, गोल्डी कुमारी पुत्री मेघनाथ रजक 81.3 परसेंट, इंटरमीडिएट आंचल कुमारी पुत्र सुरेंद्र शर्मा, बाबा बंशीधर शिक्षण संस्थान कुमारी पूनम गुप्ता पुत्री विजय 78 परसेंट को प्रशस्ति पत्र देकर उनके जज्बातों उत्सव को बढ़ाने का काम राम सकल के द्वारा किया गया। वही अतिथि के रूप में बीडी राम सांसद झारखंड, राम दुलारे गौड़ विधायक, पुर्व विधायक हरिराम चेरो, पुर्व विधायक रूबी प्रसाद, रामनरेश पासवान, वराणसी से चलकर आये वरिष्ठ समाजसेवी संजय कुमार गौड़ सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया! वही समाजसेवी संजय कुमार गौड़ ने सहयोग के रूप में इकक्सि हजार नगद दिए अपने तरफ से सभी अतिथियों ने छठ में कुछ न कुछ सहयोग का आश्वासन दिया वही रांची चोपन एवं सिंगरौली पटना एक्स्प्रेस ट्रेन ठहराव के लिए ओम रावत, अजय गुप्ता,नंदकीशोर गुप्ता, सुमन गुप्ता,एड. रमेशचन्द्र कुशवाहा सग दर्जनों लोगों ने दोनों सांसद महोदय को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया और सांसद महोदय ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही दोनों ट्रेनें विंढमगंज रेलवे स्टेशन में रुकेगी तथा जो ट्रेन नहीं चल रही उसे चलवाने का काम करेंगे। सततवाहिनी नदी में फैली गंदगी को बीते एक पखवारा से कड़ी व अथक मेहनत करने के बाद स्वच्छ व निर्मल करने वाले युवा नीतीश कुमार शुभम साहू ,सत्यम जयसवाल ,अमित कुमार ,अभी सिंह ,आकाश जायसवाल दीपक ,प्रियांशु गुप्ता ,दीपक मद्धेशिया अभिषेक जयसवाल, कार्तिक केसरी अश्वनी चंद्रवंशी ,अभय यादव, शशि चंद्रवंशी, मोनू मद्धेशिया, विकास बिट्टू जायसवाल, दिनेश मद्धेशिया व्यास केसरी, शिवम चंद्रवंशी, सतीश गुप्ता ,उज्जवल मद्धेशिया ,विनोद जयसवाल ,सोनू चंद्रवंशी ,मोहित मद्धेशिया ,आकाश साहू, विशाल पासवान ,विकास डीजे अमित मद्धेशिया ,अमन जयसवाल ,अजय गुप्ता गुड्डू चंद्रवंशी राजाराम चंद्रवंशी सुशांत मौर्या आदित्य गुप्ता प्रकाश

गुप्ता ,डीसी मद्धेशिया ,मनोज गुप्ता विकास साहू, शिवम ,धर्मेंद्र मद्धेशिया रोशन गुप्ता, अवधेश, रूपेश प्रजापति रितिक गुप्ता ,उमेश कुमार को स्मृति चिन्ह देकर उनके जज्बातों को वह हौसला को अफजाई किया गया ! बीती रात्रि को क्लब के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा के लिए विद्यालय सीएससी बाल विद्यालय आदर्श नगर विंढमगंज,सिटी पब्लिक स्कूल, आर डी एस पब्लिक स्कूल, राम जी पब्लिक स्कूल, कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज, सरस्वती ज्ञान मंदिर ,सरस्वती शिशु मंदिर, अरिस्टो एकैडमी के छात्र और छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गई इन परिस्थितियों में शिक्षा के प्रति अभिभावक व छात्र-छात्राओं में रुचि लाने पर मंचन किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए छात्र-छात्राओं को भी क्लब के अध्यक्ष उदय कुमार जायसवाल संरक्षक रमेश चंद्र एडवोकेट संयोजक प्रभात कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों व मुख्य अतिथियों के हाथों मेडल पहनाकर सम्मानित करने का काम किया गया ! हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी प्रशासन भी दल बल के साथ उपस्थित थे!

Translate »