हिंडालको महान ने बेहतर खेती हेतु किसान चौपाल लगाकर उन्नत बीज का किया वितरण

हिंडालको महान का ग्रामीण विकास विभाग,किसानो को खेती को लाभ का धंधा बनाने हेतु कृत संकल्पित है,इसके लिये समय समय पर किसान गोष्ठी,व किसान चौपाल लगाकर किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराया जाता रहा है। शीत काल में चने की बोआई प्रारंभ हो जाती है, चने के बेहतर उत्पादन हेतु किसानों को कम दामों में उन्नत बीज उपलब्ध कराने के लिये,हिंडालको महान का ग्रामीण विकास विभाग जिले के कृषि विभाग के साथ मिलकर उन्नत बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया ।जिसमे हिंडालको महान के टाइम आफिस प्रमुख मधुरेन्द्र राय व सी.एस.आर.विभाग से बीरेंद्र पाण्डेय ने ग्राम बड़ोखर में किसान चौपाल लगाकर उन्नयन चना बीज का वितरण किया।योजना के तहत तीन दर्जन किसानों को उन्नत किस्म के चना बीज का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हिंडालको महान के टाईम ऑफिस प्रमुख मधुरेन्द्र राय ने देश के भरण पोषण हेतु किसानों के योगदान की सराहना करते हुये कहा कि भारत सरकार की ओर से किसानों के आर्थिक विकास के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,जिसकी जानकारी समय समय लेते रहे और आधुनिक तकनीकों के प्रयोग कर कृषि लागत कम की जा सकती है ।वही कार्यक्रम में सी.एस. आर.विभाग से बीरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि आने वाला वक्त जैविक खेती का है,और जैविक खादों के प्रयोग कर भी अच्छी कमाई की जा सकती है, इसके तहत किसानों को उन्नत शील बीजों नवीनतम कृषि तकनीक से जोड़ा जा रहा है,उन्नतशील बीजों तथा नई तकनीक से किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर कई किसानो ने अपनी खेती में आ रही परेशानियों का जिक्र कर उनके निदान के लिये हिंडालको महान से निवेदन भी किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिया लाल का विशेष योगदान रहा।

Translate »