भासान्यामो के स्थापना दिवस पर हुआ कवि सम्मेलन

कवियों, पत्रकारों और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

लौह पुरुष सरदार पटेल तथा पंडित रामकृष्ण पाठक के चित्र पर माल्यार्पण कर आयोजन की हुई शुरुआत

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। भारतीय राजनीति में सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए बनाए गए राजनीतिक दल भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा का नौवां स्थापना दिवस सोमवार को पसहीं स्थिति रघुवीर राम निजी आईटीआई कालेज सभागार में मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल

और मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष रहे रामकृष्ण पाठक उर्फ लल्लू पाठक के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय ने पत्रकारिता के माध्यम से जन सेवा कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, मुनि महेश शुक्ला, विनोद मिश्रा और चंद्रमोहन शुक्ल कवि ओम साहित्यकार प्रकाश मिर्जापुरी, इंद्रजीत त्रिपाठी ‘निर्भीक’, राकेश शरण मिश्र ‘गुरु’और दिवाकर द्विवेदी ‘मेघ विजयगढी’

तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता गिरीश पाण्डेय और दर्जनों अन्य प्रबुद्ध जनों एवं समाजसेवियों को ‘न्याय दर्पण सम्मान से नवाजा गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रख्यात गीतकार पूनम श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी व सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र एवं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय व राष्ट्रीय महासचिव डॉ अशोक कुमार शुक्ल सम्मानित किए जाने वाले मनीषियों का माल्यार्पण कर तथा अंगवस्त्रम एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर

लोकप्रिय गीतकार पूनम श्रीवास्तव, और यशस्वी कवि प्रकाश मिर्जापुरी सहित राकेश शरण मिश्र और दिवाकर द्विवेदी ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। वही वक्ताओं में भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डाक्टर अशोक कुमार शुक्ला तथा पूर्वांचल नव निर्माण मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने अपने संबोधन में भारतीय सामाजिक न्याय मोर्चा के मूल उद्देश्यों पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज राजनीतिक दल जनहित की मूल भावनाओं से विरत होकर अपना हित साधने में जुटी हुई हैं। ऐसे में जरूरत है परिवर्तन की। इस मौके पर मुख्य रूप से पवन पांडेय, धीरेन्द्र तिवारी, आशुतोष, सुरेश गुप्ता, श्रीनाथ देव,काली शंकर, मुन्ना,गोपी, नीरज, प्रमोद , विरेन्द्र प्रताप सिंह , अधिवक्ता सत्य प्रकाश सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Translate »