सर्वेश कुमार/संजय सिंह
कब्जे से एक इण्डिका कार में दो कुन्तल 43 किग्रा गाँजा किया बरामद
चुर्क-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह तस्करों के बिरुद्ध चलाए जा रहे लगातार अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सोनभद्र के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सदर सोनभद्र के नेतृत्व में आज सोमवार को थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व आगामी त्योहार छठपूजा के महेनजर देखभाल क्षेत्र में रवाना होकर शीतला मंदिर घाट रामगढ़ में मौजूद था कि मुखबीर खास सूचना मिली की एक सफेद रंग की इंडिका कार मैं नाजायज गांजा को लेकर कुछ लोग आपके थाना क्षेत्र से मध्यप्रदेश को जाने वाले हाय जल्दी किया जाए तो रंगे हाथ पकड़े जा सकते हैं। मुखबीर खास की इस सूचना पर विश्वास कर पकड़ हट पुल पर गाढ़ा बंदी की गई है इसी दौरान रायपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची सभी बिहार की तरफ से आने वाले वाहन चेक किया
जाने लगा कि तभी एक सफेद रंग की इंडिका कार नंबर एमपी 19Mc0005 को हमारी पर आ रही थी की पुलिस टीम को देखकर कच्चे रास्ते पर अपनी गाड़ी को मोड़ कर भागना चाहा की उसका चेहरा सड़क पर पूर्व से मुस्तैद पुलिस कर्मियों द्वारा की गई गड़ा बंदी वह हिकमत अमली से चिन्हित कार व उसमें बैठे व्यक्ति को रोक लिया गया। गाड़ी का पास से निरीक्षण किया गया तो गाड़ी में एक महिला सहित कुल 5 व्यक्ति बैठे थे। गाड़ी में रखी बोरी मे कुल2 कुन्तल 43 किग्रा गांजा बरामद कर गांजा तस्करी में संलिप्त कुल 05 नफर अभियुक्तगण क्रमशः । लवकुश साकेत पुत्र लक्ष्मण साकेत जाति चमार निवासी माधोगढ़ ईटौरा थाना रामपुर बघेलान जनपद सतना
उम्र लगभग 24 वर्ष 2.केनूर बहेलिया पुत्र दिलबहार बहेलिया निवासी पौडी थाना पौड़ी जनपद सतना उम्र करीब 26 वर्ष, 3 जानकी बाई पत्नी फिरतु निवासी पौड़ी थाना पौडी जनपद सतना उम्र 40 वर्ष 4.प्रेम लाल चर्मकार पुत्र लल्लिलाचर्मकार निवासी कचनार थाना नागौद, जनपद सतना उम्र लगभग 19 वर्ष 5.अनुप पासवान पुत्र भोजू पासवान निवासी चौधरना थाना अधौरा जिला भभुआ कैमुर उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना पन्नूगंज पर मु0अ0सं0 135/ 2022 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि साहब हम लोगों का सरगना छोटा पटेल उर्फ छोट्न निवासी पोड़ी थाना पौड़ी जनपद सतना म प्र है हम लोग बिहार से गांजा लेजाकर म0प्र0 में बेचते हैं। हम लोग उसी के लिये काम करते हैं। गांजा बेचकर जो मुनाफा होता है उसमें से कुछ पैसा हम लोगों को देता है और बाकी अपने पास रख लेता है। यही हम लोगों की आजीवका का साधन है।
•गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1 लवकुश सांकेत पुत्र लक्ष्मण साकेत निवासी माधोगढ़ ईटौरा, थाना रामपुर बाघेलान, जनपद सतना उम्र लगभग 24 वर्ष ।
2 केनूर बहेलिया पुत्र दिलबहार बहेलिया निवासी पौड़ी, थाना पौड़ी, जनपद सतना उम्र लगभग 26 वर्ष ।
३. प्रेम लाल चर्मकार पुत्र लल्लिला चर्मकार निवासी कचनार थाना नागौद, जनपद सतना उम्र लगभग 19 वर्ष ।
4 अनूप पासवान पुत्र भोजू पासवान निवासी चौधरना, थाना अधौरा, जनपद भभुआ कैमूर उम्र लगभग 22 वर्ष
5 जानकी बाई पत्नी फिरतु निवासी पौड़ी, थाना पौड़ी, जनपद सतना उम्र लगभग 40 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
- 02 कुन्तल 43 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये)
- इण्डिका कार संख्या- MP 19MC 00051
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण- - क्षेत्राधिकारी सदर डा0 चारू द्विवेदी, जनपद सोनभद्र।
- प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार सिंह, थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र ।
3.थानाध्यक्ष रायपुर नागेश कुमार सिंह मय हमराह हे०का अरुण कुमार, हे0का0 सत्यजीत व हे०का० सन्नी मौर्य थाना रायपुर जनपद सोनभद्र
4 उ नि0 आशीष कुमार सिंह, हे०का माया शंकर दूबे, का0 रामजीत बिन्द, का० प्रशान्त श्रीवास, का भूपेन्द्र पाण्डेय, व हे0का इस्लाम, हे०का० अनिलेश, का० सुनील कुमार व का० विकास कुमार यादव म ०का आकांक्षा द्विवेदी थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र ।