ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के धुमा गांव निवास सुखाडी पुत्र रामवृक्ष उम्र लगभग 32 वर्ष जलावन की लकड़ी महुआ का पेड़ 15 फिट ऊपर चढकर सुखी महुआ का पेड की ठहनी काट रहा था तभी संतुलन बिगड़ने से नीचे जोर से गिरा। शोर होने पर आस-पास के कुछ लोग आए तो देखा की सुखाडी को सिर में गंभीर चोट लगी और मौके में ही मौत हो गयी। इसकी सूचना मृतक के भाई अशोक ने लिखीत रूप से विंढमगंज थाना को दी है सूचना होने पर अब पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही हैं!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal