उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न, व्रती महिलाओं ने निराधार व्रत कि किया पारण
सर्वेश श्रीवास्तव/ज्ञानदास कन्नौजिया
सोनभद्र। सोनांचल के विभिन्न इलाकों में सूर्योपासना का महापर्व सूर्य षष्ठी (डाला छठ) हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर सरोवरों, नदियों, नहरों एवं अन्य जलाशयों के किनारे भारी संख्या में व्रती महिलाएं सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर निराधार व्रत का पारण किया। सोमवार को दूसरे दिन सप्तमी को जलाशयों में ही स्नान कर प्रातः सूर्य उदय होते ही भगवान को अर्घ्य देने के बाद व्रती महिलाओं द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान घाटों पर अद्भुत
नजारा देखने को मिला। बताते चलें कि डाला छठ के दूसरे दिन सोमवार को नगर के मेहुडी नहर, रामसरोवर, बढ़ौली तालाब, पकरी समेत शाहगंज के अम्ऊड, खजुरी, ढुटेर, बंधा, बालडीह, ओडहथा, उसरी, धर्मदासपुर, राजपुर, अरौली, कैथी, इनम, सरई, कुसी, डोहरी, पटना, मराची, खजुरौल,
बरकरा आदि गांवों में भोर से ही जलाशयों के किनारे महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी और आसपास में सूरज की लाली उभरने का बेसब्री से इंतजार किया जाने लगा। रात भर घी का दीप जला कर गन्ने के मंडप के मध्य वेदी कलश रखकर आराधना की गई। गाजे-बाजे के साथ छठ घाटों के किनारे बड़ी तादाद में श्रद्धालु झूमते नजर आए। घाट छठ मइया के
गीतों से गुलजार रहे। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई। यहां छाया व प्रकाश की व्यवस्था ग्राम प्रधान तथा उत्साही व्यक्तियों द्वारा किया गया था। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने व्रती महिलाओं में फल आदि भी वितरित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान लल्लू पांडेय, कृष्णा पटेल, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्य, आलोक पटवा, रोहित चन्द्र वंशी, कुनाल, सुनील केशरी, आशीष, सुरसती देवी, पूर्व प्रधान गुलाब सिंह चौहान, रामचंद्र, राममूरत वर्मा, सरोज कुमार, दिलीप, अशोक कुमार, अभिषेक कनौजिया, विनोद कुमार, रामसकल, आशीष, दीपक, रितेश कनौजिया, संदीप गुप्ता, सत्येंद्र, रमाशंकर, रामआसरे, रमाकांत, शोभित, सत्यम, अमित सहित भारी संख्या में श्रद्धालु जन व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।